ETV Bharat / state

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार - जालौन में पुलिस मुठभेड़

जालौन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.

एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली
एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:44 AM IST

जालौन: जिले के रेंडर थाना झेत्र में नावली के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने नदीगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाश के ऊपर चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. बदशान ने जनपद के कोंच जालौन कोटरा थानों में हुई चोरियों में अपना जुर्म कबूल किया है.

मामला उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर रेंडर थाना झेत्र के अंतर्गत नावली के जंगलों का है. यह इलाका मध्यप्रदेश के भिंड जिले को जोड़ता है. बदमाशों को यह इलाका बहुत रास आता है क्यों कि शातिर बदमाश झांसी जालौन में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश की सीमा में घुस जाते है, लेकिन इस बार जालौन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसा न हो सका.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया एसओजी सर्विलांस टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगलों में छिपे हुए हैं. पुलिस ने टीम तैयार करते हुए सफारी गाड़ी से जा रहे बदमाशो को पुलिस ने रोका, लेकिन पहले से सतर्क बदमाशों ने गाड़ी को जंगल की तरफ मोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को सीएचसी नदीगांव में भर्ती कराया गया.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश का नाम भूपेंद्र सिंह है जो ग्वालियर का रहने वाला है. इसके अन्य साथी रत्ती, मनोज, सरपंच, लपटा, सूरज और बच्चा है जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इन्हें पकड़ने के पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है. फरार बदमाशों के ऊपर भिंड थाने में 35 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. साथ ही एक कार भी बरामद की गई है, जिससे यह लोग जा रहे थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर 4 अवैध देसी तमंचे 10 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

जालौन: जिले के रेंडर थाना झेत्र में नावली के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने नदीगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाश के ऊपर चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. बदशान ने जनपद के कोंच जालौन कोटरा थानों में हुई चोरियों में अपना जुर्म कबूल किया है.

मामला उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर रेंडर थाना झेत्र के अंतर्गत नावली के जंगलों का है. यह इलाका मध्यप्रदेश के भिंड जिले को जोड़ता है. बदमाशों को यह इलाका बहुत रास आता है क्यों कि शातिर बदमाश झांसी जालौन में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश की सीमा में घुस जाते है, लेकिन इस बार जालौन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसा न हो सका.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया एसओजी सर्विलांस टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगलों में छिपे हुए हैं. पुलिस ने टीम तैयार करते हुए सफारी गाड़ी से जा रहे बदमाशो को पुलिस ने रोका, लेकिन पहले से सतर्क बदमाशों ने गाड़ी को जंगल की तरफ मोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को सीएचसी नदीगांव में भर्ती कराया गया.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश का नाम भूपेंद्र सिंह है जो ग्वालियर का रहने वाला है. इसके अन्य साथी रत्ती, मनोज, सरपंच, लपटा, सूरज और बच्चा है जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इन्हें पकड़ने के पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है. फरार बदमाशों के ऊपर भिंड थाने में 35 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. साथ ही एक कार भी बरामद की गई है, जिससे यह लोग जा रहे थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर 4 अवैध देसी तमंचे 10 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.