जालौन: झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ लखनऊ से झांसी के लिए रवाना हुए. इस दौरान अखिलेश जालौन नेशनल हाईवे-72 पर 2 मिनट के लिए रुके. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और झांसी के लिए रवाना हो गए.
5 अक्टूबर को एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने लाव लश्कर के साथ लखनऊ से होते हुए झांसी के निकले. जहां जालौन नेशनल हाईवे-27 पर उरई के डकोर चौराहे पर 2 मिनट के लिए रुके. जहां पर वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद्र मौखरी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत किया. इसके बाद अखिलेश यादव झांसी के रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अंतिम संस्कार को लेकर उठे विवाद पर पुलिस ने जारी किया वीडियो
उन्नाव में अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार सुबह लखनऊ से झांसी के लिए रवाना हुए. इस दौरान अखिलेश यादव जैसे ही उन्नाव की सीमा में घुसे सबसे पहले सोहरामऊ और नवाबगंज टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. वहीं गदन खेड़ा बाइपास पर भी अखिलेश यादव का काफिला लगभग डेढ़ मिनट के लिए रुका. इस दौरान पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही.