ETV Bharat / state

ट्रैक्टर में घुसी कार, हादसे में तीन की मौत - जालौन पुलिस

जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कार उरई-औरैया राज्य मार्ग पर ट्रैक्टर में घुस गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:37 PM IST

जालौन: उरई-औरैया राज्य मार्ग पर ट्रैक्टर में एक कार घुस गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवार दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार सवार दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर में घुसी कार तीन की मौत
जिले के उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जालौन कोतवाली झेत्र के अंतर्गत उरई औरैया सड़क राजमार्ग का है. जालौन निवासी महेंद्र कुमार अपने ट्रैक्टर से पिलर बनाने की मशीन लेकर औरैया की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में कार घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर चालक सड़क पर जा गिरा. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. डॉक्टर्स की टीम ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है.

कार और ट्रैक्टर के बीच हुए एक्सीडेंट की सूचना राहगीरों ने 112 नंबर पर दी थी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर पर चोट गहरी होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. 2 लोगों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

-विजय कुमार, सीओ

जालौन: उरई-औरैया राज्य मार्ग पर ट्रैक्टर में एक कार घुस गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवार दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार सवार दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर में घुसी कार तीन की मौत
जिले के उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जालौन कोतवाली झेत्र के अंतर्गत उरई औरैया सड़क राजमार्ग का है. जालौन निवासी महेंद्र कुमार अपने ट्रैक्टर से पिलर बनाने की मशीन लेकर औरैया की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में कार घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर चालक सड़क पर जा गिरा. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. डॉक्टर्स की टीम ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है.

कार और ट्रैक्टर के बीच हुए एक्सीडेंट की सूचना राहगीरों ने 112 नंबर पर दी थी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर पर चोट गहरी होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. 2 लोगों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

-विजय कुमार, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.