ETV Bharat / state

हाथरस जंक्शन पुल के पास मिला युवक का शव, मची सनसनी - ठंड से युवक की मौत

हाथरस जंक्शन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों और स्थानीय लोगों का मानना था कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है, जबकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

पोस्टमार्टम हाउस का बाहर खड़े मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 3:36 PM IST

हाथरस : हाथरस जंक्शन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जगदीश निवासी कस्बा मेंडू के रूप में हुई है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है, जबकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पोस्टमार्टम हाउस का बाहर खड़े मृतक के परिजन.
undefined

दरअसल, हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी 24 वर्षीय युवक जगदीश हलवाई गिरी का काम करता था. शुक्रवार को वह घर से निकला तो उसके बाद घर वापस नहीं लौटा. परिजन जब सुबह उसकी तलाश करने निकले तो शव हाथरस जंक्शन पुल के पास पड़ा मिला. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है. वहीं मतृक के भाई मुकेश का भी यही मानना था.

सर्दी से युवक की मौत की जानकारी होने पर एसडीएम सदर अरुण कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और मृतक के परिजनों से बातचीत की. एसडीएम ने बताया कि मृतक को शराब पीने का शौक था. उसी के कारण युवक कहीं से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. एसडीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. एसडीएम ने कहा कि बाकी बिंदुओं की भी जांच की जा रही है.

undefined

हाथरस : हाथरस जंक्शन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जगदीश निवासी कस्बा मेंडू के रूप में हुई है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है, जबकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पोस्टमार्टम हाउस का बाहर खड़े मृतक के परिजन.
undefined

दरअसल, हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी 24 वर्षीय युवक जगदीश हलवाई गिरी का काम करता था. शुक्रवार को वह घर से निकला तो उसके बाद घर वापस नहीं लौटा. परिजन जब सुबह उसकी तलाश करने निकले तो शव हाथरस जंक्शन पुल के पास पड़ा मिला. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है. वहीं मतृक के भाई मुकेश का भी यही मानना था.

सर्दी से युवक की मौत की जानकारी होने पर एसडीएम सदर अरुण कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और मृतक के परिजनों से बातचीत की. एसडीएम ने बताया कि मृतक को शराब पीने का शौक था. उसी के कारण युवक कहीं से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. एसडीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. एसडीएम ने कहा कि बाकी बिंदुओं की भी जांच की जा रही है.

undefined
Intro:2Feb_Up_Hathras _Atul Narayen_Yuvak Ki Maut Sardi Ya Daru Se
एंकर- हाथरस जंक्शन पुल के नजदीक एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कस्बा मेंडू के जगदीश के रूप में हुई है ।लोगों में चर्चा है कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है।जबकि प्रशासन युवक की मरने की वजह ठंड नहीं मान रहा है ।फिलहाल युवक का पीएम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ होगी।


Body:वीओ1- हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के कस्बा मेंडू का 24 साल का युवक जगदीश हलवाई गिरी का काम करता था ।शुक्रवार को वह घर से निकला था उसके बाद घर वापस नहीं लौटा ।आज सुबह उसकी लाश जंक्शन पुल के नजदीक पड़ी मिली है ।लोगों में चर्चा है कि युवक की मौत सर्दी की वजह से हुई है ।मृतक के भाई का भी यही कहना है।
बाइट1-मुकेश-मृतक का भाई


Conclusion:वीओ2- सर्दी से युवक की मौत की जानकारी जब प्रशासन के कानों में पड़ी तो एसडीएम सदर अरुण कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ।वहां उन्होंने मृतक के परिजनों और मिलने-जुलने वालों से बातचीत की ।एसडीएम ने बताया कि मृतक को दारु पीने का शौक था उसी में कहीं गिरकर पड़े रहे होंगे ।उन्होंने कहा कि मौत की असल वजह पीएम के बाद ही सामने आएगी।उन्होंने बताया कि बाकी के बिंदु भी जांच के बाद ही सामने आएंगे।
बाइट2-अरुण कुमार-एसडीएम,सदर

वीओ3- जगदीश की मौत की असल वजह सर्दी थी, दारू थी या कुछ और वजह थी यह तो पीएम रिपोर्ट आने के और आगे की जांच पड़ताल के बाद ही साफ होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.