हाथरस: जिले में पंजाब से बाइक पर सवार होकर आए युवक को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया. अपने गांव जा रहे युवक को पुलिस ने कोतवाली सदर इलाके के सासनी गेट क्षेत्र में पकड़ा था. पुलिस ने युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया, जिसके बाद उसका टेंपरेचर नॉर्मल पाए जाने पर उसे गांव जाने दिया गया. बताया जा रहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव पहुंचकर आगे की जांच करेगी.
पंजाब से हाथरस पहुंचा युवक
सिकंदराराऊ तहसील के गांव नया बाग के थान सिंह का 22 साल का बेटा राजेश कुमार हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर फतेहाबाद में नौकरी करता है. जब उसे अपनी दादी के देहांत की सूचना मिली तो वह बाइक पर सवार होकर वहां से चल दिया. करीब 400 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हाथरस पहुंचने पर उसे सासनी गेट चौराहे पर मौजूद पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद डॉक्टरी परीक्षण कर उसे जाने दिया गया.
राजेश नाम का एक युवक है, जो पंजाब से आया था. इसकी जांच की गई है, इनका टेंपरेचर नॉर्मल आया है और कल एक टीम इनके गांव भेजी जाएगी, जहां भी जांच होगी.
यतेंद्र पाठक, चिकित्साकर्मी