हाथरस: जिले के सासनी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिजलीघर बिजाहरी में छुट्टी को लेकर दो शिक्षिकाओं में मारपीट हो गई. स्कूल में मौजूद शिक्षिका का आरोप है कि छुट्टी पर गई शिक्षिका ने आकर विद्यालय में उनसे मारपीट की. वहीं सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस की पीआरवी टीम पहुंची. आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को मौके पर लिखित तहरीर दी गई है. वहीं मौके पर मौजूद किसी शिक्षक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल इस घटना में शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के विकासखंड सासनी स्थित प्राथमिक विद्यालय बिजलीघर बिजाहरी पर उस समय हंगामा हो गया, जब बेसिक शिक्षा अधिकारी के 3 दिन की छुट्टी निरस्तीकरण के आदेश के बाद छुट्टी पर गई शिक्षिका को विद्यालय में मौजूद एक शिक्षिका ने फोन पर आदेश के बाद छुट्टी कैंसिल होने की सूचना दी.
शिक्षिका ने कहा कि अब आप की छुट्टी कैंसिल हो गई है. इस बात से छुट्टी लेने वाली शिक्षिका बौखला गई और अपने घर से विद्यालय चली आई. विद्यालय में आकर फोन करने वाली शिक्षिका पर आरोपी शिक्षिका टूट पड़ी और दोनों में मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- हाथरस: परीक्षा देने से रोके जाने पर बेहोश हुई छात्रा, मचा हड़कंप
मारपीट होते देख मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों ने दोनों को हटाया. वहीं किसी शिक्षक ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया. बाद में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पुलिस की पीआरवी वैन पहुंच गई, जहां पर प्रधानाचार्य ने लिखित में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जब इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.