हाथरस: थाना सिकंदराराऊ के नोरंगाबाद मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिस कारण दो पक्षों के करीब 20 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले गई, जहां दोनों पक्ष फिर से आपसे में भिड़ गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, नोरंगाबाद मोहल्ले में एक महिला से अब्दुल्लाह नाम के एक युवक की बाइक टकरा गई. महिला के चिल्लाने पर वहां दोनों पक्षों के कई लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते विवाद बड़ गया और दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होने लगी. इस पूरे प्रकरण में दोनों तरफ से करीब 20 लोग घायल हो गए.
महिला से बाइक टकराने पर दो पक्षों में हुआ बवाल
- नोरंगाबाद मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
- मारपीट में 20 लोग घायल.
- घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दो पक्षों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. दोनों एक ही समुदाय से हैं. लड़ाई में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी