हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में स्थित मंदिर श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज से बदमाश भगवान की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां चुरा ले गए. सभी मूर्तियां अष्टधातु की बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
- मामला सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के कस्बा पुरदिलनगर का है.
- इलाके में श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज का प्राचीन मंदिर है.
- मंदिर में राधा रानी, ठाकुर जी और लड्डू गोपाल की अष्ट धातु से बनी कई मूर्तियां थी.
- बुधवार रात कुछ बदमाशों ने पुजारी अजीत कुमार और उनकी पत्नी सुमन को बंधक बनाकर मंदिर में रखी छोटी-बड़ी चार मूर्तियां ले गए.
- सभी मूर्तियां प्राचीन और बेशकीमती बताई जा रही हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: चोरों ने फल की दुकान को बनाया निशाना, हजारों का माल किया पार
मंदिर के पुजारी अजीत कुमार ने बताया कि चार बदमाश आए थे. उन्हें और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर मूर्तियों के अलावा बीस हजार रुपये की नकदी और उनकी पत्नी के कुंडल-चेन ले गए.
तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी से जल्दी पर्दाफाश कर मूर्तियां बरामद कर ली जाएंगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक