हाथरस: हाथरस जनपद के हाथरस गेट कोतवाली (Hathras Gate Kotwali) क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बाईपास रोड के समीप झाड़ियों में पड़े एक बैग से मासूम बच्चे (child found in a bag lying in the hut) के मिलने की सूचना के बाद वहां भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह कुछ लोग सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक बैग पर गई. हालांकि, जब लोग उस बैग के करीब पहुंचे तो उसमें से बच्चे की रोने की आवाज आने लगी.
इधर, बैग खोलने पर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद वहां जमा हुए लोगों ने बच्चे को पास के ही गांव जोगिया ले गए.
इसे भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई
इधर, जोगिया गांव पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही बताया गया कि बच्चे की गर्दन पर चोट के निशान देखे गए हैं और काफी देर तक बैग में बंद होने के कारण उसकी तबीयत खराब होने की सूरत में उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
हालांकि, बच्चे को लेकर लोगों में उत्सुकता का माहौल है और सभी जाना चाहते हैं कि ये बच्चा भला किसका है और यह कैसे यहां पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल बच्चे का को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.