हाथरस: 6 दिन पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी चौक में महिला की हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बेटे ने ही 27 लाख रुपये को लेकर मां की हत्या की थी. हत्या के बाद आरोपी अमृतसर चला गया था.
जानकारी देते एसपी विकास कुमार वैद्य. 23/24 मई को थाना कोतवाली नगर पर प्रदीप कुमार गोयल निवासी इन्डस्ट्रीलयल एस्टेट अलीगढ़ रोड थाना हाथरस गेट ने अपनी साली रीता अग्रवाल निवासी गांधी चौक की अज्ञात द्वारा हत्या कर देने के संबंध में सूचना दी थी. जिस पर 25 मई को धारा 302 में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस वारदात के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. इसे बाद सोमवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए करते हुये मृतका के पुत्र यशु उर्फ नन्दू को हाथरस के रोडवेडज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: छत पर सो रही किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारएसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया कि रीता अग्रवाल की हत्या के आरोप में उसके पुत्र यशु को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यशु शेयर मार्केट का गेम खेलता था. उसने अपनी मां के खाते से अपने मोबाइल नंबर पर लिंक करा कर करीब 27 लाख रुपये मार्केट में लगाए थे. जब मां ने उसे टोका तो वह क्षुब्ध हो गया और योजना बनाकर तकिया से गला दबाकर मां की हत्या कर दी. घर में एक फांसी के फंदे के मिलने पर आरोपी ने बताया कि मां की हत्या के बाद वह बहुत आत्मग्लानि में था. उसने अपने लटकने के लिए फांसी का फंदा लगाया था, लेकिन वह लटक नहीं पाया. इसके बाद वह घर का ताला बंद कर कर भाग गया. एसपी ने बताया कि आरोपी इस बीच अमृतसर चला गया और घूम फिर कर सोमवार को वापस अपनी बहन के घर नवीपुर जा रहा था, तभी पकड़ा गया.