हाथरस: जिले के थाना हसायन क्षेत्र में सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी होने की सूचना एसडीएम को मिली थी. यह सूचना पाकर एसडीएम ने चावल से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. साथ ही खाद्यान्न संबंधी कोई कागजात न दिखाए जाने पर चावल को जब्त कर वाहन थाने भेज दिया है. खाद्य विभाग के अफसर मामले में की जांच करने में जुटे हुए हैं.
जलेसर भेजा जा रहा था राशन
उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को चावल की कालाबाजारी होने की सूचना मली थी. सूचना पाकर एसडीएम ने रास्ते में ही पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. एसडीएम विजय शर्मा कस्बा हसायन के लिए आ रहे थे. तभी उन्हें यह सूचना दी गई थी.
यह 39 कुंतल चावल से भरी हुई गाड़ी जलेसर के लिए जा रही थी. एसडीएम ने गाड़ी के चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
एफसीआई का चावल होने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम विजय शर्मा ने बताया कि सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी होने की सूचना पर गाड़ी को जलेसर जाते समय रास्ते में पकड़ लिया गया. यह चावल कस्बे के एक ब्लैक लिस्टेड आढ़ती का बताया जा रहा था. मगर बाद में पता चला है कि चावल एक प्राइवेट आढ़ती का है. यह आढ़ती अभी फरार है. चावल के सरकारी होने के मामले की जांच कराई जा रही है. अगर चावल एफसीआई का निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.