हाथरस: सहपऊ कोतवाली इलाके में गांव बादाम के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार से चल रही मैक्स लोडर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें सवार यात्री घायल हो गए. घायलों में से 16 को इलाज के लिये सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. डॉक्टरों ने घायलों में से एक लड़की को मृत घोषित कर दिया. साथ ही तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहीं, हाथरस गेट पुलिस के अलावा सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और गंभीर घायलों का हालचाल जाना.
जिला अस्पताल में कविता पुत्री सत्यवीर, राखी, मधु पुत्री धर्मवीर और सौरभ पुत्र ओमवीर को गंभीर हालत में लाया गया था. डाक्टरों ने कविता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राखी, मधु और सौरभ को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. विपिन चौधरी ने बताया कि, सहपऊ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई है. घायलों को सादाबाद की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. गंभीर रूप से घायलों को हाथरस जिला अस्पताल भेजा गया है. इसमें से एक की मौत हो चुकी है. दो लड़कियों और एक लड़के की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीनों घायलों को को बेहतर इलाज के लिए आगरा भेजा गया है.
बहराइच में बस को डंपर ने मारी टक्कर, 6 घायल- बहराइच में गुरुवार को लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बढौली पड़ाव के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी एक प्राइवेट बस को लखनऊ की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. बस मौके पर ही पलट गई. इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया. यहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 15 घायल