हाथरस: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लोगों से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की शाम जिला प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करने पर कई दुकानों के चालान काटे और चार दुकानों को सील भी कर दिया. इसके बाद दुकानों को सील किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को पंजाबी मार्केट के दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इन दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है.
दरअसल, सरकार ने मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इसका पालन न करने पर जुर्माने वसूलने का भी प्रवधान किया है. जिले में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच की. इस दौरान पंजाबी मार्केट में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क लगाए पाए गए. इतना ही नहीं दुकानों में भीड़ भी अधिक थी. इसको लेकर चार दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया था. साथ ही कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया था.
इसे भी पढ़ें-आंधी-तूफान से मौत पर परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा
पंजाबी मार्केट रखा बंद
पंजाबी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरीश आहूजा ने बताया कि चार दुकानें सील किए जाने के विरोध में गुरुवार को बाजार बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ग्राहक मास्क नहीं लगाए थे. यह प्रशासन की मनमानी है, वह हमारी बात सुनना नहीं चाहते. हरीश आहूजा ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति मिलती है तो जुर्माना किया जाए, जुर्माने के बाद भी अगर वही स्थिति दोबारा मिलती है तो प्रशासन जो मर्जी आए वह करे. हरीश आहूजा ने कहा प्रशासन को यह भी देखना चाहिए कि व्यापारी पहले ही कितना नुकसान उठा चुके हैं. शनिवार और रविवार को बाजार बंद ही रहता है. उसके बाद ग्राहक भी नहीं आ रहे है. शादियों भी कैंसिल हो रही हैं, ऐसे में हम अपने बच्चों को कहां ले जाएंगे.
प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप
वहीं दुकानदार सोनू ने बताया कि उसने मास्क हटाया ही था, तभी प्रशासनिक अधिकारियों ने धावा बोल दिया. सोनू ने कहा कि प्रशासन जैसा चाह रहा है, वैसा कर रहा है.सोनू ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया.