हाथरस: जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के लिए जिलाधिकारी सहित तीन आईएएस अधिकारी जुट गए हैं. इन अधिकारियों ने फीता काटकर इस पखवाड़े का शुभारंभ किया. हरी झंडी दिखाकर इसके प्रचार वाहन को भी रवाना किया. इस मौके पर एसपी विक्रांत वीर और सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर भी मौजूद रहे.
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ
कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार भारत सरकार की तरफ से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के लिए आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, 'सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी' थीम निश्चित की गई है. हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत जिला बागला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल, विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने संयुक्त से फीता काटकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया. वहीं हरी झंडी दिखाकर इसके प्रचार वाहन को भी रवाना किया.
11 जुलाई वर्ल्ड पॉपुलेशन-डे
अधिकारियों ने इस मौके पर वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और सीएमओ से जानकारी ली. इस अवसर पर परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न पोस्टर भी लगाए गए. मुस्लिम महिलाएं भी परिवार नियोजन संबंधी जानकारी लेती दिखाई दीं. राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि 11 जुलाई विश्व पॉपुलेशन-डे कहलाता है. पखवाड़े के रूप में स्थिरता प्रदान करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का भी प्रोग्राम बनाया गया है.
राहत आयुक्त ने बताया
इस कार्यक्रम के प्रदेश राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के भी निर्देश है कि इन दो दिनों का पूरा उपयोग करें. उन्होंने बताया कि एक सीजन होता है, जिसमें बहुत सी बीमारियां पांव पसारती हैं. इसके समाधान के लिए एक सघन अभियान चलाकर साफ-सफाई, स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा.