हाथरस: जिले में सपा के पूर्व विधायक के घर पहुंचकर कुछ लोगों ने हंगामा किया. आरोप है कि एक महिला के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने छेड़खानी की और उसके बाद वे सादाबाद से सपा के पूर्व विधायक के घर में घुस गए. इस बात को लेकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक युवक अपनी पत्नी और भाभी के साथ टेंपो से मीतई जा रहा था. उसी टेंपो में कुछ और युवक भी बैठे थे. महिला का आरोप है कि डीआरबी कॉलेज के पास उन लोगों ने उसकी देवरानी के साथ छेड़छाड़ की. जब बीच-बचाव में देवर बोला तो उसके साथ मारपीट की. साथ में मौजूद और लोगों के साथ भी मारपीट की.
महिला ने बताया कि कुछ लोग उसकी देवरानी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. देवर ने रोका तो उसे खूब मारा. उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. वे लोग भागते हुए पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के घर में घुस गए. महिला का आरोप है कि पुलिस आई थी, लेकिन सात लोगों को छत से ही भगा दिया.
पूर्व सपा विधायक देवेंद्र अग्रवाल के घर में चेक किया गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. यह बात सही है कि उन लोगों ने इनके घर का गेट खोला जरूर था, लेकिन वह फिर आगे भाग गए. मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है.
राधेश्याम, सब इंस्पेक्टर