ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप प्रकरण: सवर्ण समाज और सपा नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाया पथराव करने का आरोप - पथराव करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कथित गैंगरेप प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने आए राजनीतिक पार्टी के लोगों का आरोपी पक्ष के समर्थन में जमा हुए लोगों ने विरोध किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन पर जो लाठीचार्ज हुआ था, उस घटना में पथराव सवर्ण समाज के लोगों ने किया था. वहीं सवर्ण समाज के नेता का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं ने खुद पुलिस पर पथराव किया था.

people face to face in favor of victims and convicts
हाथरस गैंगरेप प्रकरण.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:45 PM IST

हाथरस: जनपद में रविवार को सारे दिन गहमा गहमी रही. आरोपी पक्ष के समर्थन में जमा हुए लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलने आए राजनीतिक पार्टियों के लोगों का विरोध किया. आने वाले नेताओं के विरोध में नारे भी लगाए. सांसद के विरोध में भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

सपा नेताओं ने सवर्ण समाज पर लगाया पथराव करने का आरोप.

इन दिनों सुर्खियों में बने हाथरस कथित गैंगरेप प्रकरण में जहां पीड़ित परिवार से मिलने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी व अन्य संगठन के लोगों का आने का सिलसिला चल रहा है, वहीं आरोपी पक्ष के समर्थन में भी लोग उतर आए हैं. सवर्ण समाज के लोग नेशनल हाईवे पर गांव के रास्ते के नजदीक इकट्ठा हुए. उन्होंने मृतका के गांव जाने वाले हर एक राजनेता के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सवर्ण समाज के लोगों में भिड़ंत भी हुई.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सवर्ण समाज के लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि वे पूरे अनुशासन का पालन कर रहे थे और अपनी पार्टी के गांव गए डेलिगेशन के लौटने का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तानाशाही चल रही है.

सवर्ण समाज के एक गुट की अगुवाई कर रहे निशांत ने बताया कि आज हमारे धरने का दूसरा दिन है. हमारे भाइयों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निर्दोष होने के बावजूद भी फंसाया गया है. हमें परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हमारे भाई जेल से बाहर नहीं आ जाते हैं.

पथराव के आरोप पर निशांत ने कहा कि हमने सपा कार्यकर्ताओं पर पथराव नहीं किया. उन्होंने खुद पुलिस पर पथराव किया, जिसके बदले में उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें: हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर, कहा- परिवार को मिले 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा

दरअसल, पिछले कई दिनों से हाथरस का माहौल गर्म है. राजनीतिक पार्टी के लोगों का लगातार यहां आना जाना लगा हुआ है. उनके हाथरस आने का भी लोग विरोध कर रहे है. देखना होगा कि यह सिलसिला कब तक चलता है.

हाथरस: जनपद में रविवार को सारे दिन गहमा गहमी रही. आरोपी पक्ष के समर्थन में जमा हुए लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलने आए राजनीतिक पार्टियों के लोगों का विरोध किया. आने वाले नेताओं के विरोध में नारे भी लगाए. सांसद के विरोध में भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

सपा नेताओं ने सवर्ण समाज पर लगाया पथराव करने का आरोप.

इन दिनों सुर्खियों में बने हाथरस कथित गैंगरेप प्रकरण में जहां पीड़ित परिवार से मिलने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी व अन्य संगठन के लोगों का आने का सिलसिला चल रहा है, वहीं आरोपी पक्ष के समर्थन में भी लोग उतर आए हैं. सवर्ण समाज के लोग नेशनल हाईवे पर गांव के रास्ते के नजदीक इकट्ठा हुए. उन्होंने मृतका के गांव जाने वाले हर एक राजनेता के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सवर्ण समाज के लोगों में भिड़ंत भी हुई.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सवर्ण समाज के लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि वे पूरे अनुशासन का पालन कर रहे थे और अपनी पार्टी के गांव गए डेलिगेशन के लौटने का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तानाशाही चल रही है.

सवर्ण समाज के एक गुट की अगुवाई कर रहे निशांत ने बताया कि आज हमारे धरने का दूसरा दिन है. हमारे भाइयों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निर्दोष होने के बावजूद भी फंसाया गया है. हमें परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हमारे भाई जेल से बाहर नहीं आ जाते हैं.

पथराव के आरोप पर निशांत ने कहा कि हमने सपा कार्यकर्ताओं पर पथराव नहीं किया. उन्होंने खुद पुलिस पर पथराव किया, जिसके बदले में उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें: हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर, कहा- परिवार को मिले 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा

दरअसल, पिछले कई दिनों से हाथरस का माहौल गर्म है. राजनीतिक पार्टी के लोगों का लगातार यहां आना जाना लगा हुआ है. उनके हाथरस आने का भी लोग विरोध कर रहे है. देखना होगा कि यह सिलसिला कब तक चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.