हाथरस: जिले के कोतवाली इलाके में एनएच-93 पर गांव रुहेरी के पास एक वाहन ने तांगे में टक्कर मार दी. इस हादसे में तांगा चला रहे शख्स की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस शहर की बाला पट्टी का रहने वाला नेतराम (60) तांगा चलाता है. गुरुवार तड़के वह अपने बेटे सचिन के साथ तांगा लेकर भाड़े के लिए सासनी जा रहा था. इसी दौरान एनएच-93 पर गांव रुहेरी के पास पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता और बेटा दोनों घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नेतराम को मृत घोषित कर दिया. उसके बेटे सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
नेतराम के भांजे हरि शंकर ने बताया कि उसके मामा सासनी मंडी से सामान लेने के लिए जा रहे थे. रास्ते में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे में बेटा सचिन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज अलीगढ़ में चल रहा है.