ETV Bharat / state

हाथरस में दो पक्षों में संघर्ष, गोली लगने से एक घायल - एएसपी सिद्धार्थ वर्मा

यूपी के हाथरस जिले में लॉकडाउन होने के बावजूद कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस बीच गोली लगने से युवक घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

hathras crime news
हाथरस में दो पक्षों में संघर्ष.
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:46 PM IST

हाथरस: जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके में एक सौ गज जमीन पर स्वामित्व को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पथराव हुआ. इसी दौरान हाल में ही पैरोल पर छूटकर जेल से आए युवक को गोली लग गई.

दो पक्षों में संघर्ष.

आनन-फानन में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि घायल युवक के परिजन ताजा विवाद एक महिला की कोरोना वायरस की जांच होना बता रहे हैं. एएसपी ने बताया कि पहले भी इन लोगों के बीच हुए विवाद में निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. इस बार भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दरअसल, कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला सक्कन निवासी शान मोहम्मद 308 के मुकदमे में जेल में था. 31 मार्च को वह पैरोल पर जेल से रिहा होकर अपने घर आया. गांव में 100 गज जमीन को लेकर एक पक्ष से शान मोहम्मद के परिजनों का विवाद चल रहा है. यही विवाद सोमवार की देर रात को अचानक से बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर लाठी डंडे चले. इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो शान मोहम्मद को जा लगी

घायल शान मोहम्मद के चचेरे भाई ने बताया कि हमारे पक्ष की एक महिला आगरा के कागरोल से आई थी. उसी के डॉक्टरी परीक्षण को लेकर विवाद हुआ था. एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में 100 गज जमीन पर स्वामित्व को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शान मोहम्मद जेल में बंद था. वह 31 मार्च को ही पैरोल पर जेल से घर आया है.

हाथरस: लॉकडाउन में इलाज न मिलने से पूर्व फौजी परेशान, PM से लगाई मदद की गुहार

एएसपी ने बताया कि सोमवार की रात को भी इसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें गोली लगने से शान मोहम्मद घायल हो गया है. उसका उपचार अलीगढ़ में चल रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

हाथरस: जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके में एक सौ गज जमीन पर स्वामित्व को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पथराव हुआ. इसी दौरान हाल में ही पैरोल पर छूटकर जेल से आए युवक को गोली लग गई.

दो पक्षों में संघर्ष.

आनन-फानन में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि घायल युवक के परिजन ताजा विवाद एक महिला की कोरोना वायरस की जांच होना बता रहे हैं. एएसपी ने बताया कि पहले भी इन लोगों के बीच हुए विवाद में निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. इस बार भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दरअसल, कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला सक्कन निवासी शान मोहम्मद 308 के मुकदमे में जेल में था. 31 मार्च को वह पैरोल पर जेल से रिहा होकर अपने घर आया. गांव में 100 गज जमीन को लेकर एक पक्ष से शान मोहम्मद के परिजनों का विवाद चल रहा है. यही विवाद सोमवार की देर रात को अचानक से बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर लाठी डंडे चले. इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो शान मोहम्मद को जा लगी

घायल शान मोहम्मद के चचेरे भाई ने बताया कि हमारे पक्ष की एक महिला आगरा के कागरोल से आई थी. उसी के डॉक्टरी परीक्षण को लेकर विवाद हुआ था. एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में 100 गज जमीन पर स्वामित्व को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शान मोहम्मद जेल में बंद था. वह 31 मार्च को ही पैरोल पर जेल से घर आया है.

हाथरस: लॉकडाउन में इलाज न मिलने से पूर्व फौजी परेशान, PM से लगाई मदद की गुहार

एएसपी ने बताया कि सोमवार की रात को भी इसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें गोली लगने से शान मोहम्मद घायल हो गया है. उसका उपचार अलीगढ़ में चल रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.