ETV Bharat / state

हाथरस की काजल हाईस्कूल में रहीं जिला टॉपर, प्रदेश में 7वां स्थान - यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. हाईस्कूल में हाथरस जिले की काजल ने 600 में से 566 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. यही नहीं, काजल ने जिले में भी टॉप किया है. उनका सपना आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनने का है.

kajal of hathras got seventh rank in up board high school exam
हाईस्कूल में काजल ने किया हाथरस में टॉप.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:02 PM IST

हाथरस: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया. हाईस्कूल में सादाबाद तहसील के मढ़नई गांव की छात्रा काजल ने 94.33 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. जिले में वह पहले स्थान पर हैं. उनकी इस सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. काजल ने 600 में से 566 अंक हासिल किए हैं.

kajal of hathras got seventh rank in up board high school exam
काजल के सगे भाई और चचेरी बहन.

सगे भाई ने जिले में हासिल किया तीसरा स्थान
काजल के सगे भाई प्रदीप ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं काजल की चचेरी बहन विजेता कुमारी जिले में चौथे स्थान पर आई हैं. इन बच्चों के पढ़ाई में अव्वल रहने से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. तीनों ही बच्चे जेके इंटर कॉलेज तामसी के विद्यार्थी हैं. इनके प्रिंसिपल नीरज चौधरी भी अपने विद्यालय के 3 बच्चों के अच्छा स्थान प्राप्त करने से खुश हैं. वह इसका श्रेय बच्चों की लगन और मेहनत के अलावा विद्यालय प्रबंधन के साथ इनके माता-पिता को भी दे रहे हैं.

टॉपर्स ने बताए सफलता के राज.

आईएएस ऑफिसर बनना है सपना
प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाली काजल का सपना आगे चलकर आईएएस अफसर बनने का है. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को दे रही हैं. काजल ने बताया कि उन्होंने सादाबाद के एक कोचिंग सेंटर से भी पढ़ाई की थी. एक ही परिवार के तीन बच्चों के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने से गांव में जश्न का माहौल है. वहीं जिले भर के लोग इन बच्चों की सफलता से खुश हैं.

kajal of hathras got seventh rank in up board high school exam
जेके इंटर मीडिएट कॉलेज.

डिप्टी सीएम ने जारी किया रिजल्ट
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया. रिया श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत, बागपत की छात्रा हैं. इन्होंने 96.67 अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं, इन्होंने 95.83 अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने हासिल किया दूसरा स्थान

अनुराग मलिक ने इंटर में किया टॉप
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मालिक 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. यह श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के छात्र हैं. एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव प्रयागराज के छात्र प्रांजल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. उत्कर्ष शुक्ला 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर हैं. उत्कर्ष श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के छात्र हैं.

हाथरस: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया. हाईस्कूल में सादाबाद तहसील के मढ़नई गांव की छात्रा काजल ने 94.33 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. जिले में वह पहले स्थान पर हैं. उनकी इस सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. काजल ने 600 में से 566 अंक हासिल किए हैं.

kajal of hathras got seventh rank in up board high school exam
काजल के सगे भाई और चचेरी बहन.

सगे भाई ने जिले में हासिल किया तीसरा स्थान
काजल के सगे भाई प्रदीप ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं काजल की चचेरी बहन विजेता कुमारी जिले में चौथे स्थान पर आई हैं. इन बच्चों के पढ़ाई में अव्वल रहने से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. तीनों ही बच्चे जेके इंटर कॉलेज तामसी के विद्यार्थी हैं. इनके प्रिंसिपल नीरज चौधरी भी अपने विद्यालय के 3 बच्चों के अच्छा स्थान प्राप्त करने से खुश हैं. वह इसका श्रेय बच्चों की लगन और मेहनत के अलावा विद्यालय प्रबंधन के साथ इनके माता-पिता को भी दे रहे हैं.

टॉपर्स ने बताए सफलता के राज.

आईएएस ऑफिसर बनना है सपना
प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाली काजल का सपना आगे चलकर आईएएस अफसर बनने का है. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को दे रही हैं. काजल ने बताया कि उन्होंने सादाबाद के एक कोचिंग सेंटर से भी पढ़ाई की थी. एक ही परिवार के तीन बच्चों के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने से गांव में जश्न का माहौल है. वहीं जिले भर के लोग इन बच्चों की सफलता से खुश हैं.

kajal of hathras got seventh rank in up board high school exam
जेके इंटर मीडिएट कॉलेज.

डिप्टी सीएम ने जारी किया रिजल्ट
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया. रिया श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत, बागपत की छात्रा हैं. इन्होंने 96.67 अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं, इन्होंने 95.83 अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने हासिल किया दूसरा स्थान

अनुराग मलिक ने इंटर में किया टॉप
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मालिक 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. यह श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के छात्र हैं. एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव प्रयागराज के छात्र प्रांजल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. उत्कर्ष शुक्ला 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर हैं. उत्कर्ष श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के छात्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.