ETV Bharat / state

हाथरस: पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, ITBP के जवान की मौत - police news 2020

हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र में पैसों की लेनदेन को लेकर छुट्टी पर आए आईटीबीपी के जवान को मारपीट कर घायल कर दिया गया. आगरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 6:51 AM IST

हाथरस: जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र स्थित मड़नई गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दिया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

30 दिन की छुट्टी पर घर आया था जवान
मृतक जवान 30 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. यह आईटीबीपी 128 बटालियन रेवाड़ी में तैनात जवान था. जवान का आलू की खुदाई के पैसों को लेकर अपने ही चाचा और उसके बेटों से झगड़ा हो गया, जिसमें जवान गंभीर घायल हो गया.

आनन-फानन में जवान के परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

7 के खिलाफ नामजद मुकदमा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

हाथरस: जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र स्थित मड़नई गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दिया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

30 दिन की छुट्टी पर घर आया था जवान
मृतक जवान 30 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. यह आईटीबीपी 128 बटालियन रेवाड़ी में तैनात जवान था. जवान का आलू की खुदाई के पैसों को लेकर अपने ही चाचा और उसके बेटों से झगड़ा हो गया, जिसमें जवान गंभीर घायल हो गया.

आनन-फानन में जवान के परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

7 के खिलाफ नामजद मुकदमा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.