हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली इलाके के गांव रघनिया में मंगलवार को एक दंपति ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद से दोनों की हालत बिगड़ गई और इन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से दोनों को हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
मंगलवार को सासनी कोतवाली इलाके के गांव रघनिया के दंपत्ति अरविंद और प्रीति में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इससे परेशान अरविंद ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ जब अरविंद की पत्नी प्रीति ने पति को गंभीर हालत में देखा तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. प्रीति नगर पालिका परिसर में अचेत अवस्था में पड़ी पाई गई थी, जिसे लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
महिला प्रीती को भी इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई. अरविंद की मां और प्रीति की सास ने बताया कि वह बीमार थीं. इसलिए दोनों पति-पत्नी के बीच क्या हुआ, इस बारे में उसे कुछ पता नहीं चल पाया.
प्रीति नाम की महिला को 108 एंबुलेंस द्वारा लाया गया था, जो कि अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. इसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी ने खिलाया है, इस बात का पता नहीं चल पाया है.
-डॉ. ए के सिंह, चिकित्सक, जिला अस्पताल