ETV Bharat / state

हाथरस: भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के मामले में पीओ डूडा अंजू सिंह निलंबित - hathras administration

हाथरस जिले में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के मामले में पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मामले के जांच के बाद पता चला कि इन सब में उनका निजी ड्राइवर भी शामिल है.

पीओ अंजू सिंह भ्रष्टाचार के मामले में हुई पद से निलंबित
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 8:00 PM IST

हाथरस: सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह पर भ्रष्टाचार व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा की जा रही थी.

हाथरस की पीओ अवैध वसूली के मामले में हुई पद से निलंबित

क्या है पूरा मामला-

  • हाथरस से अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.
  • सरकारी महकमों के अधिकारियों पर आम जनता से पैसे वसूलने का आरोप.
  • जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर अंजू सिंह थीं.
  • अंजू सिंह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली का आरोप.
  • अंजू सिंह अपने निजी ड्राइवर का इस्तेमाल अवैध वसूली में करती थीं.
  • सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों से आवास दिलवाने का झूठा वादा.
  • इस वादे के तहत वह लोगों को झांसा देती थीं.
  • दोषी अंजू डूडा को अब पद से निलंबित कर दिया गया है.

अंजू सिंह को शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा निलंबित किया गया है. शासकीय कार्य में शिथिलता, प्राइवेट व्यक्ति जो इनका ड्राइवर है उसके माध्यम से सरकारी कार्य कराना व अवैध वसूली की शिकायत. इन दो तीन कार्य में दोषी पाए जाने पर इन को निलंबित किया गया है.
-प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी हाथरस

हाथरस: सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह पर भ्रष्टाचार व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा की जा रही थी.

हाथरस की पीओ अवैध वसूली के मामले में हुई पद से निलंबित

क्या है पूरा मामला-

  • हाथरस से अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.
  • सरकारी महकमों के अधिकारियों पर आम जनता से पैसे वसूलने का आरोप.
  • जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर अंजू सिंह थीं.
  • अंजू सिंह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली का आरोप.
  • अंजू सिंह अपने निजी ड्राइवर का इस्तेमाल अवैध वसूली में करती थीं.
  • सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों से आवास दिलवाने का झूठा वादा.
  • इस वादे के तहत वह लोगों को झांसा देती थीं.
  • दोषी अंजू डूडा को अब पद से निलंबित कर दिया गया है.

अंजू सिंह को शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा निलंबित किया गया है. शासकीय कार्य में शिथिलता, प्राइवेट व्यक्ति जो इनका ड्राइवर है उसके माध्यम से सरकारी कार्य कराना व अवैध वसूली की शिकायत. इन दो तीन कार्य में दोषी पाए जाने पर इन को निलंबित किया गया है.
-प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी हाथरस

Intro:up_htc_01_ bhrshtachar ke mamle me po duda nilambit_pkg_7205410

एंकर- हाथरस के नगरीय विकास अभिकरण मैं पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह पर भ्रष्टाचार व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए गए थे जिसकी जांच शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा की जा रही थी वही जांच में दोषी पाए जाने पर भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के मामले मे पीओ डूडा अंजू सिंह को शासन स्तर से निलंबित कर दिया है।


Body:वीओ- हाथरस में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है सरकारी महकमों में बैठे अधिकारी वह कर्मचारी सरकारी योजनाओं के नाम पर जनता से पैसा वसूलने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
आपको बता दें की हाथरस के नगरीय विकास अभिकरण मैं कई सालों से पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। शासन स्तर से पीओ डूडा अंजू सिंह के खिलाफ शिकायत के बाद सूडा विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच कराई जा रही थी ।वही जाँच में पाया गया कि पीओ डूडा के पद पर रहते हुए अंजू सिंह अपने पर्सनल ड्राइवर के जरिए सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों से आवास दिलवाने के नाम पर अवैध पैसा वसूली कराती थी वही शासन स्तर से जांच में यह भी पाया गया कि वह अपने पद पर रहते हुए कार्य मे शिथिलता बरत रही थी।
वही जाँच में दोषी पाए जाने पर शासन स्तर से जाँच के बाद पीओ डूडा अंजू सिंह को निलंबित कर दिया है।

जब इस मामले में जिलाधिकारी हाथरस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा निलंबित किया गया है उस में मुख्य रूप से कारण बताया गया है शासकीय कार्य में शिथिलता प्राइवेट व्यक्ति जिसमें इनका ड्राइवर है उसके माध्यम से सरकारी कार्य कराने का व अवैध वसूली की शिकायत जो वहां से लेकर आया है इन दो तीन कार्य में दोषी पाए जाने पर इन को निलंबित किया गया है।

बाइट- प्रवीण कुमार लक्षकार। ( जिलाधिकारी हाथरस )


Conclusion:हाथरस के जिला नगरीय विकास अभिकरण मैं तैनात पीओ डूडा को शासन स्तर से जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है जांच मे पीओ डूडा को शासकीय कार्य मे शिथिलता व प्रधान मंत्री आवास योजना में अवैध वसूली पर कार्यवाही करते हुए निलम्बन की कार्यवाही की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.