हाथरस: जनपद के हाथरस नगर पालिका की सीमा का विस्तार हुआ है. नगर की सीमा पहले से करीब चार गुनी बढ़ा दी गई है. अब शहरी क्षेत्र से सटी 30 ग्राम सभाएं हाथरस नगर पालिका का हिस्सा होंगी. ग्राम सभाओं के लोगों ने नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत करने के साथ ही उनका अभिनंदन किया.
ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिंदों में खुशी की लहर
ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिंदे, जिन्हें नगरपालिका से जोड़ा जाना है उनमें खुशी का माहौल है. लोगों को उम्मीद है कि अब उनके घरों में पानी नहीं भरेगा. उन्हें वह सब सुविधाएं मिलेंगी, जो शहर के लोगों को मिलती हैं. इसी को लेकर कई ग्राम सभा के लोगों ने बुधवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का अभिनंदन किया.
1878 के बाद से नगरपालिका के सीमा का नहीं हुआ विस्तार
आशीष शर्मा ने बताया कि सन 1878 के बाद से नगरपालिका की सीमा का विस्तार नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि अब कलेक्ट्रेट तक नगर की सीमा रहेगी, जिसमें पांच ग्राम पंचायत और 30 ग्राम सभाएं शामिल की गई हैं. इन सभी को अब अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं लोगों ने बताया कि उनके यहां नालियां चोक हैं, नाले नहीं हैं, घरों में पानी घुसता है. अब इस तरह की बहुत सारी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: राहुल, प्रियंका के बाद अब जयंत चौधरी को पुलिस ने शहर में आने से रोका