हाथरस: नगर पालिका हाथरस ने नगर पालिका परिसर से सासनी गेट चौराहे तक जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवरब्रिज की अनुमति देने की मांग रेल अधिकारियों से की है. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने इसके लिए सिटी स्टेशन पर आए रेल महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है.
नगर पालिका ने फुटओवर ब्रिज की स्वीकृति मांगी
हाथरस सिटी स्टेशन आए रेल महाप्रबंधक और डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस मौके पर आम नागरिकों, समाजसेवी और राजनेताओं ने भी रेल से संबंधित अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगर पालिका परिषद से सासनी गेट चौराहे तक रेलवे फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति दिए जाने की मांग की.
रेल महाप्रबंधक डीआरएम के साथ पहुंचे थे सिटी स्टेशन
शुक्रवार को सिटी स्टेशन पर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी और डीआरएम आशुतोष पंत दोनों अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्हें कोई खास कमी नजर नहीं आई.
हाथरस सिटी स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने अधिकारियों से तालाब चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज को अति शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की. वहीं उन्होंने नगर पालिका परिषद से सासनी गेट चौराहे तक रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की जल्द से जल्द अनुमति की दिलाए जाने की मांग की है. ताकि पैदल चलने वाले लोगों को आसानी हो सके. चेयरमैन आशीष शर्मा ने इसके अलावा पूर्व में चलने वाली गाड़ियों का संचालन किए जाने अंत्योदय, आगरा कोलकाता एक्सप्रेस व भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का सिटी स्टेशन पर ठहराव की मांग अधकारियों से की है. आशीष शर्मा ने कहा कि हाथरस रेलवे स्टेशनों के लिए पहले से ही प्रसिद्ध रहा है. उन्होंने कहा कि यह शहर विशेष रूप से उद्योगों से जुड़ा हुआ तो सारी ट्रेनों का ठहराव यहां होना चाहिए.