हाथरस : जिले की नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नवीन सीमा वृद्धि के लिए शासन द्वारा किए गए नोटिफिकेशन को एक स्वर में स्वीकार कर लिया गया. इसके तहत अब नए गांव पालिका के अंतर्गत आ गए. अब इनमें विकास संबंधी काम नगर पालिका कराएगी. पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने सीमा विस्तार क्षेत्र के लोगों की 24 घंटे सेवा करने का संकल्प लिया है.
नगर पालिका सीमा विस्तार को लेकर बोर्ड की बैठक
शुक्रवार को नगर पालिका हाथरस के पार्क में पालिका बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पालिका के सभी सभासदों ने भाग लिया. सभासदों ने बैठक में नवीन सीमा वृद्धि के लिए शासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को एक स्वर में स्वीकार कर लिया. अब 12 ग्राम पंचायतों के करीब 30 गांव पालिका क्षेत्र में आ गए हैं. विकास संबंधी सभी काम अब इन क्षेत्रों में नगरपालिका कराएगी.
24 घंटे सेवा में तत्पर
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका की सेवाओं का आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका, बोर्ड और अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूरे मन और ईमानदारी से नगरपालिका क्षेत्र के लोगों की सेवा की है. आगे भी अपनी सीमा विस्तार क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने नए जुड़े क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह 24 घंटे उनकी सेवा के लिए मौजूद रहेंगे.