हाथरस: जिले में छेड़खानी का विरोध करना एक छात्रा को भारी पड़ गया. दबंगों ने छात्रा पर चाकू से हमाल कर दिया. मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुछ दबंगों ने नर्सिंग का फॉर्म भरने जा रही एक लड़की पर कमेंट किया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए कमेंट करने वालों को फटकार लगा दी. इस बात से नाराज दबंगों ने छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वालों को गोली मारने के आदेश
घायल छात्रा को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है. वहीं सूचना पर हाथरस कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और उसने छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
छात्रा ने बताया कि वह नर्सिंग का फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में कुछ लोगों ने उस पर भद्दे कमेंट पास किए, जिसका उसने विरोध किया. कमेंट करने वाले लोग उस वक्त तो वहां से चले गए, इसके बाद उसके घर आकर छात्रा पर चाकू व डंडे से हमला किया. दबंगों के हमले में छात्रा की आंख के पास चाकू लगा है. हाथरस कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ तथा घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल छात्रा पर हमला करने वाले लड़कों की तलाश है. हाथरस जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. पी के श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की की आंख के पास गहरा घाव लगा है. हाथ में भी चोट आई है, घाव पर तीन स्ट्रेच लगे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप