हाथरस : 12 मई को यूपी की योगी सरकार ने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. बीते शुक्रवार को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ यह फिल्म देखी. लखनऊ के लोकभवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में कई स्कूल की छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था. अब बीजेपी के नेता भी सीएम योगी के नक्शेकदम पर चल पड़े. हाथरस में गुरुवार को बीजेपी के एक नेता ने छात्राओं को मुफ्त में द केरला स्टोरी दिखाने की व्यवस्था की.
लव जेहाद और धर्म परिवर्तन विषय पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यूपी में इस फिल्म को सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसके बाद से सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. यूपी के हाथरस जिले में भी इस फिल्म को देखने के लिए अच्छी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने लड़कियों को द केरला स्टोरी दिखाने के लिए टिकट स्पॉन्सर करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष शर्मा ने की छात्राओं को यह फ़िल्म दिखाई .
हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष रहे अशीष शर्मा ने बागला इंटर कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं को द केरल स्टोरी फिल्म टॉकीज में दिखाई. अशीष शर्मा ने बताया कि यह फिल्म बेटियों को लव जेहाद के अतीत का स्मरण और वर्तमान की स्थिति पर आधारित है. बेटियों के जीवन एवं भविष्य को संरक्षित करने की दृष्टि से भारत की प्रत्येक हिंदू बहन-बेटी को देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लव जेहाद आतंकवाद का बड़ा स्वरूप है, जिसका देश के नागरिकों को जागरूक होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उनका कहना है कि देश के भविष्य को संरक्षित करने के लिए ऐसे जेहाद से बचना जरूरी है.
बीजेपी नेता ने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने के के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पहले हजारों लोगों को कश्मीर फाइल्स दिखाने की व्यवस्था की थी. आशीष शर्मा ने कहा कि गुरुवार को आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उनके परिजनों की अनुमति के बाद द केरला स्टोरी मूवी दिखाई गई. उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने और गरीब तबके के लिए टिकट स्पॉन्सर करने की अपील भी की.
पढ़ें : jammu Kashmir News : अनुच्छेद 370 हटने के बाद निवेशकों की पसंद बना जम्मू कश्मीर