हाथरसः सदर कोतवाली इलाके के चामड़ गेट क्षेत्र स्थित एक टेंट के गोदाम में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते टेंट गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग किन कारणों से लगी. इसकी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
टेंट के गोदाम में भीषण आग
चामड़ गेट क्षेत्र में कपिल नरूला का टेंट हाउस है. वहीं लाल कोठी के पीछे उनके टेंट हाउस का गोदाम है. शनिवार को उनके टेंट के गोदाम में धुआं उठता दिखा. जब तक लोग पहुंच कर कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया था.
मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां
सूचना के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. गोदाम में कपड़ा और लकड़ी का फर्नीचर था. आग से करीब तीन से चार लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है.
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं
फायर ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है. इसका भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन बाद में ही होगा. उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को लगाया गया था. जिनसे थोड़ी देर में ही आग बुझा ली गई. लेकिन धुआं होने की वजह से आगे की कार्रवाई की जा रही है.