ETV Bharat / state

हाथरस में चलती बाइक में अचानक लगी आग - चलती बाइक में अचानक आग लग गई

उत्तर प्रदेश के हाथरस में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बाइक छोड़कर फरार हो गया.

चलती बाइक में लगी आग.
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 2:40 AM IST

हाथरसः जिले के सासनी कोतवाली इलाके में गांव भोजगढ़ी के पास एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक सवार शराब के नशे में था. वहीं बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.

चलती बाइक में लगी आग.

सासनी कोतवाली इलाके की गांव तिलोठी का रहने वाला एक मिस्त्री बाइक से गांव जा रहा था. जब वह रास्ते में था, तभी गांव भोजगढ़ी के पास चलती बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई बाइक चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया. मौके पर लोगों ने बाइक में आग लगती जरूर देखा, लेकिन कब और कैसे लगी. उन्हें नहीं पता चल सका.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन, हेल्दी बच्चों को मिला पुरस्कार

हाथरसः जिले के सासनी कोतवाली इलाके में गांव भोजगढ़ी के पास एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक सवार शराब के नशे में था. वहीं बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.

चलती बाइक में लगी आग.

सासनी कोतवाली इलाके की गांव तिलोठी का रहने वाला एक मिस्त्री बाइक से गांव जा रहा था. जब वह रास्ते में था, तभी गांव भोजगढ़ी के पास चलती बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई बाइक चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया. मौके पर लोगों ने बाइक में आग लगती जरूर देखा, लेकिन कब और कैसे लगी. उन्हें नहीं पता चल सका.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन, हेल्दी बच्चों को मिला पुरस्कार

Intro:up_hat_01_bike_fire_vus_bit_up10028
एंकर-हाथरस की सासनी कोतवाली इलाके में गांव भोजगढ़ी के पास एक चलती बाइक में आग लग गई।बाइक सवार ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया। बताते हैं कि बाइक सवार शराब के नशे में था । बाइक में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।Body:वीओ1- सासनी कोतवाली इलाके की गांव तिलोठी का रहने वाला एक मिस्त्री अपनी बाइक से गांव जा रहा था। जब वह रास्ते में था तभी गांव भोजगढ़ी के पास चलती बाइक में आग लग गई । देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई बाइक चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया। मौके पर लोगों ने बाइक में आग लगती जरूर देखा लेकिन कब और कैसे लगी उन्हें नहीं पता चल सका । मौजूद लोगों ने बताया कि गांव तिलोठी का मिस्त्री की बाइक से जा रहा था।चलती बाइक मेंआग लग गईं मिस्त्री मौके से भाग गया ।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक कि चलाने वाला मिस्त्री नशे में था।
बाईट-रामकिशन-मौके पर मौजूद शख्सConclusion:वीओ2- यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी चलते वाहन में आग लगी हो।दो पहिया और चार पहिया वाहनों में आग लगने की घटनाए आम हो गई हैं।इस तरह की घटनाएं आम तौर से शॉर्ट सर्किट की वजह से होती हैं जरूरत है वाहनों की वायरिंग को लेकर सावधान रहने की।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.