हाथरसः जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुंवरपुर में पशुओं को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी होने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जब पुलिस इन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. वहीं मारपीट और पत्थरबाजी इस घटना में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानें क्या है पूरा मामला
- गांव कुंवरपुर में अरामी लाल की गाय जयचंद के खेत में चली गई थी.
- दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया.
- झगड़े में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई.
- झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए.
- घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं को निकालने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी. इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत