हाथरस: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों और पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा मंगलवार को जिले में पहुंची. अस्थि कलश के साथ आए संयुक्त किसान मोर्चा के महासचिव शशिकांत मिश्रा ने कहा कि बंगाल में तो खेला हुआ था, यहां खदेड़ा होगा. दरअसल, मृतक किसानों और पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा जिले-जिले में पहुंच रही है. इसी कड़ी में जिले के सासनी कस्बे में अस्थियां पहुंचने पर सिख समाज व किसान मोर्चा ने किसानों को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर में मारे गए किसानों की अस्थि कलश यात्रा पहुंची लक्सर, दी गई श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते नहीं सुधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त और गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन इस तीव्रता से बढ़ेगा कि उत्तर प्रदेश के गांव-गांव से इन्हें खदेड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में तो सिर्फ खेला हुआ था, यहां इनका खदेड़ा होगा. हम इन्हें गद्दी से खदेड़ेंगे. शशिकांत मिश्रा ने कहा कि यह कलश यात्रा यहां से अलीगढ़, एटा कासगंज होती हुई सोरो पहुंचेगी, जहां विसर्जन किया जाएगा. शशिकांत मिश्रा ने कहा कि किसानों की सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन पूरी हो गई, जिस दिन हम इनके दोषी हत्यारों को सत्ता से खदेड़ देंगे. वह सोच रहे हैं कि 5 लोगों की हत्या कर हमें डरा देंगे, तो भूल जाएं. अब पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है.