हाथरस: हसायन थाना क्षेत्र के कस्बा हसायन में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना पर मौके पर एडीएम और एएसपी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया.
शव दफनाने को लेकर क्यों हुआ विवाद
- हसायन थाना क्षेत्र के कस्बा हसायन के रहने वाले सूफी एहसान मोहम्मद दिल्ली में रहते थे.
- सूफी एहसान का गुरुवार को दिल्ली में इंतकाल हो गया था.
- सूफी एहसान की मौत की खबर पर कस्बे में एक पक्ष के लोगों ने कब्रिस्तान की जगह दरगाह में कब्र खोदना शुरू कर दिया.
- जब इस बात की सूचना दूसरे पक्ष को हुई तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
- देखते ही देखते दोनों पक्षों में हंगामा बढ़ गया और सभी मारपीट पर उतारू हो गए.
- हंगामे की सूचना कई थानों की फोर्स सहित एडीएम और एएसपी मौके पर पहुंच गए.
- अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
- मृतक सूफी एहसान के परिजनों को आला अधिकारियों ने विश्वास में लेकर समझाया तो वह मान गए.
- सूफी एहसान के परिजन शव को आगरा दफनाने के लिए लेकर चले गए.
एक पक्ष लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग दरगाह में एक शव को दफनाने के लिए आए थे और शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे. विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स वहां मौजूद है और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है. मृतक के परिजन शव लेकर आगरा दफनाने गए हैं.
-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी