बहराइच: जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडे और माफियाओं की पार्टी बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पेशेवर गुंडे और माफिया के बल पर उत्तर प्रदेश में सरकार चलाना चाहती है. अगर सपा से गुंडे-माफियाओं को निकाल दिया जाए तो उनकी पार्टी में और कोई बचेगा.
ये बयान उन्होंने सोमवार को बहराइच में आयोजित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सम्मेलन में दिए. इस दौरान उन्होंने गुल्लावीर मंदिर से लोक निर्माण विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं के दम पर सरकार बनाना चाहती है, जो अब कभी संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडे माफियाओं से पुलिस वाले डरते थे, आज भी वही पुलिस है बस सरकार बदल गई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुंडे माफिया डर रहे हैं, चाहे मुख्तार अंसारी हो या फिर अतीक अहमद हो. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने तीखे वार करते हुए कहा कि अखिलेश को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए.
डिप्टी सीएम ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं किया. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, मकान हो या बिजली सबको दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी का नाम पूछकर या गरीब-अमीर देखकर हमने कोई विकास नहीं किया. भाजपा की सरकार में आज पूरे उत्तर प्रदेश के हर एक जिले का विकास हो रहा है. जबकि सपा सरकार मे सिर्फ चार से पांच जिलों का विकास हो रहा था.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश : दलित छात्र को आईआईटी बॉम्बे में मिलेगी सीट, जानिए पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही भाजपा ने व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया, साथ ही व्यापारियों की हर समस्या का समाधान किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश में दोबारा अपनी सरकार बनाएगी. डिप्टी सीएम ने व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने के बाद भाजपा के कई बूथ अध्यक्षों के घर जाकर उनका हालचाल लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप