हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़, मथुरा- बरेली राजमार्ग को जोड़ने वाले तालाब का चौराहे पर अलीगढ़-आगरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर पुल पर आवागमन शुरू हो जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है हाथरस के विकास में जो अवरोध था, वो इस पुल पर आवागमन शुरू होने से खत्म हो गया. लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है.
अलीगढ़-आगरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर पुल पर आवागमन शुरू पिछले दिनों मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस पुल का लोकार्पण करना था, लेकिन वह किसी कारण से न कर सके तो लोकार्पण भी टल गया था. पुल के बन जाने और उसके चालू ना होने को लेकर लोगों में नाराजगी थी. अब इस पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया है. इससे लोग काफी खुश हैं. इस चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग की वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. स्कूली बच्चे भी भूखे-प्यासे जाम में फंस जाते थे. इस क्रॉसिंग के पास ही जिला अस्पताल भी है. यहां जाम लगने की वजह से अस्पताल पहुंचने में मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.पुल पर आवागमन शुरू होने से राहत इस पुल के चालू होने पर समाजसेवी प्रवीण वार्ष्णेय ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह पुल हाथरस के लिए लाइफ लाइन सिद्ध होगा. यहां पर लोगों ने घंटों जाम की समस्या झेली है. अब बीमार लोग भी बिना जाम में फंसे जिला अस्पताल पहुंच पाएंगे. हाथरस शहर इस रेलवे क्रासिंग की वजह से दो भागों में बंट गया था. अब पुल पर आवागमन चालू होने के बाद एक हो गया है. पुल चालू न होने के कारण हाथरस के विकास में जो अवरोध था, वो अब खत्म हो चुका है. पुल पर आवागमन चालू होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली. ये भी पढ़ें- योगी सरकार का ऑपरेशन ठोको: 8472 मुठभेड़ में 3302 अपराधी हुए घायल, 146 ढेर
वहीं स्थानीय नागरिक संकेत उपाध्याय ने बताया कि इस पुल के शुरू होने से बहुत राहत मिली है. जाम काफी कम हो गया है. पहले बाईपास पर होकर आने में 20 से 25 मिनट लगा करते थे. वहीं अब केवल 5-7 मिनट लगते हैं. उन्होंने बताया कि पहले जाम में घंटों खराब हो जाते थे.