हाथरस: लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश में नाराजगी है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. इसी क्रम में हाथरस जिले में भी लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश. गुरुवार को जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंकने के साथ ही चीनी सामानों को तोड़ कर जला दिया. लोगों की भारत सरकार से मांग है कि वह चीन को मुंहतोड़ जवाब दे.
गुरुवार को नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मधुगढ़ी रोड पर एकत्र हुए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चीन की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चीन का पुतला फूंकने के साथ ही चीनी सामानों को तोड़ कर जला दिया.
चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह चीन को मुंहतोड़ जवाब दे. साथ ही एक के बदले दस चीनी सैनिकों को मारे. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि आज से कोई भी बाजार से चीन का सामान नहीं खरीदेंगे, ताकि चीन भारत से जो आर्थिक लाभ ले रहा है वह बंद हो.
उन्होंने कहा कि लोग गुस्से में हैं और चीनी सामानों को तोड़ कर जला रहे हैं. इसके साथ ही संकल्प ले रहे हैं कि चीन के बने सामान का उपयोग नहीं करेंगे. अगर देश के सभी नागरिक चाइना के बने सामानों को खरीदना बंद कर दें, तो वह दिन दूर नहीं जब चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा.