हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के आज पांच साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया. उन्होंने बालिका विद्यालयों में जाकर मिठाईयां बांटी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना बेटियों के समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.
माताओं को किया गया सम्मानित
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पांच साल पूरे होने पर माताओं को सम्मानित किया. उन्होंने जिला संयोजिका शालिनी पाठक और अन्य पार्टीजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आज के दिन बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रमाण- पत्र और मिठाई देकर सम्मानित किया. बालिका विद्यालयों में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं को मिठाईयां भी बांटी.
आशीष शर्मा ने बताया कि पांच साल पहले 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत की थी. आज इस योजना के पांच साल पूरे होने पर उन माताओं को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने आज के दिन बेटियों को जन्म दिया है. बेटियों को जन्म देने वाले माता-पिता को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम पिछले एक साल से लगातार चलता आ रहा है.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में हुए हैं महत्वपूर्ण कार्यः स्वामी रामभद्राचार्य