हाथरस: केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. उसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों के लिए एक 'अंगीकार' नाम से मोबाइल ऐप लांच किया है, जो प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों के जीवन में परिवर्तन लाएगा. केंद्र सरकार द्वारा इस ऐप के माध्यम से लाभार्थियों को आवास निर्माण के बाद स्वस्थ समृद्ध जीवन शैली, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वास्थ्य आदि सभी के प्रति जागरूक किया जाएगा.
आवास के बाहर रौपने होंगे पौधे
लाभार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रत्येक आवास के बाहर 22 पौधे रौपने होंगे. जल संरक्षण के लिए सोक पिट बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है. पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के बारे में लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही साथ उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनों का वितरण भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- एनकाउंटर नहीं हत्या कर रही है सरकारः अखिलेश यादव
जानें पीओ डूडा ने क्या बताया
जब इस मामले में हाथरस के जिला नगरीय विकास अभिकरण में तैनात पीओ डूडा अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया अंगीकार ऐप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए है. वह अपने जीवन के स्तर को कैसे सुधार पाएं उनको यह जानकारी अंगीकार ऐप देता है. इसमें हम लोग डूडा के कर्मचारी, कुछ कंसलटेंट कर्मचारी हैं उनको हम एआरपी नामित करेंगे. उनको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. उस ऐप पर वह लाभार्थियों के घर जाकर उनका वीडियो बनाएंगे और लाभार्थियों को प्रेरित करेंगे.