हरदोई: जिले में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब हरदोई-लखनऊ रोड पर सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.
बघौली थाना क्षेत्र का मामला
- मामला हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बम्हनाखेड़ा गांव के पास का है.
- जहां हरदोई-लखनऊ रोड पर सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला.
- युवक के सिर और चेहरे को बुरी तरह ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई.
- सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची.
- चेहरा बुरी तरह से कुचला होने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: हरदोई में अमेरिका से लौटे दंपति की कराई जा रही स्क्रीनिंग, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल
बम्हनाखेड़ा गांव के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. ईंट से कूचकर उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक