हरदोईः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिले के मलौथा गांव के प्रधान का एक सराहनीय कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने गांव के लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रधान ने स्वयं ही गांव को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया लिया है. वह गांव की गलियों से लेकर नालियों तक में रसायन का छिड़काव करने का काम कर रहे है. साथ ही वह लोगों में जागरूकता का प्रसार भी कर रहे हैं.
सड़कों व नालियों आदि में दवा का छिड़काव
जिले के विकासखंड पिहानी की ग्राम सभा मलौथा के प्रधान आशीष पांडे ने कोरोना के चलते गांव में सुरक्षा बरकरार रखने का बीड़ा उठाया लिया है. आशीष विगत दिनों से स्वयं ही पूरे गांव में घूम कर गलियों, सड़कों व नालियों आदि में दवा का छिड़काव कर रहे हैं.
ग्राम प्रधान लोगों के घरों जाकर उन्हें सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. साथ ही वह ऊनी ग्रामसभा में लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को इस माहमारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही एतिहात बरतने की अपील भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शामली: कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, जांच रिपोर्ट का था इंतजार