ETV Bharat / state

वन दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, कार्रवाई के आदेश

हरदोई जिले में वन विभाग के एक वन दारोगा की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वन दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
वन दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:12 PM IST

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शाहाबाद वन रेंज के वन दारोगा राहुल कुमार की रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेहटा गोकुल थाना इलाके के मगनपुर गांव के रहने वाले किसान यादवेंद्र सिंह बुधवार सुबह अपने खेत में खाद डालने गए थे. उन्होंने अपने खेत में वन विभाग के दो पेड़ पड़े देखे. उन्होंने दोनों पेड़ों को वहां से हटवाकर अपने बाग में रखवा दिए. वन दरोगा राहुल कुमार निरीक्षण के लिए वहां पहुंचे. राहुल कुमार ने यादवेंद्र सिंह पर लकड़ी काटने का आरोप लगाया और जेल भेजने की धमकी दी.

वन दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

वन दरोगा की रिश्वतखोरी का बनाया वीडियो
किसान यादवेंद्र सिंह का आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए वन दारोगा ने 40 हजार रुपये की मांग की. किसान ने 10 हजार रुपये देने की हामी भरी. मामले को खत्म करने के लिए वन दारोगा ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इस दौरान रिश्वत देने वाले किसान ने वन दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

प्रशासनिक अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले में वन विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि वन विभाग का कर्मचारी राहुल कुमार एक किसान से रुपये लेता नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वन विभाग को इस पूरे प्रकरण के जांच के निर्देश दिए गए हैं. सत्यता पाए जाने पर विधिपूर्वक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शाहाबाद वन रेंज के वन दारोगा राहुल कुमार की रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेहटा गोकुल थाना इलाके के मगनपुर गांव के रहने वाले किसान यादवेंद्र सिंह बुधवार सुबह अपने खेत में खाद डालने गए थे. उन्होंने अपने खेत में वन विभाग के दो पेड़ पड़े देखे. उन्होंने दोनों पेड़ों को वहां से हटवाकर अपने बाग में रखवा दिए. वन दरोगा राहुल कुमार निरीक्षण के लिए वहां पहुंचे. राहुल कुमार ने यादवेंद्र सिंह पर लकड़ी काटने का आरोप लगाया और जेल भेजने की धमकी दी.

वन दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

वन दरोगा की रिश्वतखोरी का बनाया वीडियो
किसान यादवेंद्र सिंह का आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए वन दारोगा ने 40 हजार रुपये की मांग की. किसान ने 10 हजार रुपये देने की हामी भरी. मामले को खत्म करने के लिए वन दारोगा ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इस दौरान रिश्वत देने वाले किसान ने वन दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

प्रशासनिक अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले में वन विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि वन विभाग का कर्मचारी राहुल कुमार एक किसान से रुपये लेता नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वन विभाग को इस पूरे प्रकरण के जांच के निर्देश दिए गए हैं. सत्यता पाए जाने पर विधिपूर्वक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.