हरदोई: जिले में धारा 144 लागू है और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है. इसके बावजूद भी जिले के बाजार में दो युवकों के द्वारा जबरन दुकानें बंद कराई जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही एहतियात के तौर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है निगरानी
- मामला कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के कस्बा शाहाबाद स्थित धीरा मोहल्ले का है.
- कस्बे के ही फैजान और फरजान नाम युवकों के द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में बाजार को बंद कराया जा रहा था.
- सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में दुकान बंद कराते समय दोनों युवकों को पकड़ धर दबोचा.
- दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी है.
- पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनपद में धारा 144 लागू है.
- सीएए और एनआरसी को लेकर बढ़ रहे विरोध के चलते अराजक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है.
- सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है.
- पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर लगाई गई है और सभी को शांति व्यवस्था कायम रखने की सलाह दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: सपा की पूर्व सांसद ने भाजपा पर लगाया आरोप, सैकड़ों सपाइयों ने दी गिरफ्तारी
शाहाबाद में धीरा मोहल्ले में बाजार बंद करते समय फैजान और फरजान नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो एनआरसी और सीएए के विरोध में बाजार बंद करा रहे थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक