हरदोई: जिले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यहां के जिम्मेदारों ने जानकारी दी कि उनके आश्रम से जुड़े खास सदस्य गुरु बीके सूर्य भाई दो दिन के लिए हरदोई आएंगे और यहां के लोगों में अध्यात्म का प्रसार करेंगे. इस आयोजन के पहले दिन 'जिंदगी बने आसान' विषय पर चर्चा होगी तो वहीं दूसरे दिन जीवन की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस विषय पर सत्र चलेगा.
यह एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां अध्यात्म का पाठ पढ़ा कर लोगों की सांसारिक समस्याओं का समाधान किया जाता है और यहां हर वर्ग के छोटे-बड़े लोग एक साथ बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हैं.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कराएगा दो दिवसीय आयोजन
- जिले के डिवाइन इन हॉल में आगामी 9-10 तारीख को प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- इन दो दिनों तक जिले का माहौल आध्यात्मिक रहेगा. वहीं लोगों को जीवन जीने और समस्याओं से निपटने आदि के गुर भी सीखने को मिलेंगे.
- इस कार्यक्रम में पहली बार माउंटआबू से आ रहे ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय के गुरु बीके सूर्य भाई का 9 नवंबर को जिले में आगमन होगा.
- इस आयोजन में मानव की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त ढंग से समस्याओं से कैसे निपटा जाए, इसके बारे में बीके सूर्य भाई द्वारा बताया जाएगा.
- इसमें इस विश्वविद्यालय से जुड़े हजारों लोगों के साथ ही अन्य जनपदवासी भी शामिल होंगे.
- ये विश्वविद्यालय एक मात्र ऐसा विद्यालय हैं, जहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क किसी से नहीं लिया जाता.
इस आयोजन की विधिवत जानकारी से ब्रह्माकुमारीज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र की बीके रोशनी ने अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दो मुख्य विषयों पर दो दिन चर्चा होगी. पहले दिन 'जिंदगी बने आसान' विषय पर तो दूसरे दिन 'जीवन की समस्याओं का समाधान' जैसे विषय पर चर्चा होगी.