ETV Bharat / state

हरदोई में दिव्यांग से कुकर्म करने वाला शिक्षक बर्खास्त

यूपी के हरदोई जिले में दिव्यांग छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक ने दिव्यांग छात्र के साथ कुकर्म किया. घटना के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.

हरदोई में दिव्यांग से कुकर्म करने वाला शिक्षक बर्खास्त
हरदोई में दिव्यांग से कुकर्म करने वाला शिक्षक बर्खास्त
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:48 PM IST

हरदोई: जिले में एक दिव्यांग छात्र के साथ शिक्षक ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. दरअसल समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने 15 वर्षीय दिव्यांग को अपने कमरे पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दिव्यांग के साथ कुकर्म की जानकारी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने संविदा पर तैनात शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.
समेकित शिक्षा अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के निकट दिव्यांग बच्चों के लिए एक विद्यालय संचालित किया जा रहा है. इसमें तमाम दिव्यांग बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसी विद्यालय में रायबरेली जनपद के रहने वाले शिक्षक राजेश श्रीवास्तव संविदा पर तैनात थे. शिक्षक राजेश श्रीवास्तव इसी विद्यालय में पढ़ने वाले एक 15 वर्षीय दिव्यांग को अपने किराए के मकान में साथ लेकर गए और फिर वहां उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.

वापस लौटने पर छात्र ने परिजनों को घटना से अवगत कराया था. इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, दलित उत्पीड़न और कुकर्म का मामला दर्ज कर शिक्षक को जेल भेज दिया था. शिक्षक के जेल जाने के बाद मामले की जानकारी लगते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने तत्काल प्रभाव से कुकर्म की वारदात को अंजाम देने वाले शिक्षक की संविदा समाप्त कर दी है.

समेकित शिक्षा के तहत संचालित स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने वहां के छात्र को अपने साथ ले जाकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में शिकायत पर शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोई: जिले में एक दिव्यांग छात्र के साथ शिक्षक ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. दरअसल समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने 15 वर्षीय दिव्यांग को अपने कमरे पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दिव्यांग के साथ कुकर्म की जानकारी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने संविदा पर तैनात शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.
समेकित शिक्षा अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के निकट दिव्यांग बच्चों के लिए एक विद्यालय संचालित किया जा रहा है. इसमें तमाम दिव्यांग बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसी विद्यालय में रायबरेली जनपद के रहने वाले शिक्षक राजेश श्रीवास्तव संविदा पर तैनात थे. शिक्षक राजेश श्रीवास्तव इसी विद्यालय में पढ़ने वाले एक 15 वर्षीय दिव्यांग को अपने किराए के मकान में साथ लेकर गए और फिर वहां उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.

वापस लौटने पर छात्र ने परिजनों को घटना से अवगत कराया था. इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, दलित उत्पीड़न और कुकर्म का मामला दर्ज कर शिक्षक को जेल भेज दिया था. शिक्षक के जेल जाने के बाद मामले की जानकारी लगते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने तत्काल प्रभाव से कुकर्म की वारदात को अंजाम देने वाले शिक्षक की संविदा समाप्त कर दी है.

समेकित शिक्षा के तहत संचालित स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने वहां के छात्र को अपने साथ ले जाकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में शिकायत पर शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.