हरदोई: जिले में आज सुबह 8 बजे पंजाब के लुधियाना से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे इन 1300 मजदूरों की रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.
तीन कोरोना संदिग्ध पाए जाने वाले युवकों को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रोडवेज बसों का इंतजाम किया है. रोडवेज बसों के जरिए स्टेशन से श्रमिकों को इनके तहसील मुख्यालयों पर भिजवाया जा रहा है.
सभी को कोरोना राहत सामग्री देने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया जाएगा.
सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि लुधियाना से 1300 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरदोई पहुंची है. इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है, जो संदिग्ध मिल रहे हैं उनको जांच के लिए भेजा जा रहा है.