हरदोई: जनधन खाते में केंद्र सरकार की ओर से रुपये भेजे गए हैं. रुपये आने के बाद बुधवार को बैंकों के बाहर भीड़ देखी गई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सभी लोग भूल गए. हालांकि पुलिस ने बैंक अधिकारियों से वार्ता कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही.
हरदोई के कस्बा शाहबाद और हरपालपुर में बैंकों के बाहर लगी लोगों की खासा भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपए जनधन खाते में भेजे गए हैं. बैंकों में रुपये आने की खबर से बैंकों में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग यहां खत्म होती नजर आई.
मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से वार्ता कर बैंक में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के निर्देश दिए. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बैंकों के बाहर लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है. मामले के संदर्भ में लोगों को जागरूक कराया जाएगा.