हरदोई: देश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के इस बढ़ते कहर को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है.
जनपद में इस संक्रमण काल में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी ने प्रशासन की ओर से चलाई जा रही सामुदायिक रसोई में 11 कुंतल खाद्य सामग्री दान की है. इससे जरूरतमंदों को खाने-पीने का प्रबंध हो सके और निराश्रित बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
विकासखंड कछौना के गौसगंज के रहने वाले शंख नारायण सिंह जो वायु सेना में थे और वह अब रिटायर्ड हो चुके हैं. शंख नारायण सिंह अपने खेत के गेहूं से तैयार किया गया 11 कुंतल आटा लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और सामुदायिक रसोई में दान किया. यह प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राप्त हुई.
शंख नारायण सिंह वायु सेना में थे और अब वह रिटायर्ड हैं. यह उन्नतशील किसान हैं और जैविक खेती करते हैं. जनपद में प्रशासन सामुदायिक रसोई चला रहा है. इसमें शंख नारायण सिंह ने अपने खेत का तैयार किया हुआ गेहूं का 11 कुंतल आटा दान किया है. इससे जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को भोजन मुहैया हो सकेगा.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट