हरदोईः जिले में पुलिस ने गर्रा नदी के किनारे गड्ढे में दफन किए गए एक किशोरी के शव को गड्ढा खुदवाकर बरामद किया है. पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका में शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने दादा की तहरीर पर पौत्री की गुमशुदगी दर्ज करके शव को निकलवा कर दादी से शिनाख्त करवाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हैरत की बात ये कि सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर किशोरी के माता पिता फरार हो गए. पुलिस ने दादा और दादी को साथ लेकर शव बरामद किया है.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके के काला गाढ़ा गांव का है. बताया जा रहा है कि 2 मई की रात किशोरी को उसके माता-पिता दवा दिलाने के लिए लेकर गए और फिर लौटकर नहीं आए. किशोरी के दादा की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को किशोरी के गांव में एक युवक के साथ प्रेम संबंधों की जानकारी मिली है. परिवार के लोगों के फरार होने के बाद पुलिस को आशंका है कि संबंध के पीछे हत्या करने के बाद उसका शव नदी किनारे दफनाया गया. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस किसी निष्कर्ष तक पहुंचने का दावा कर रही है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि 15 साल की एक किशोरी का शव गर्रा नदी के किनारे बालू में गड़ा था जिसे खुदवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.