हरदोई: पुलिस ने सांडी थाना क्षेत्र में हुई किसान की हत्या का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई और एक मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने अपने-अपने लाभ के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
दरअसल, मृतक युवक के अपने भाई की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे जबकि मृतक की पत्नी के उसके मौसेरे भाई से सम्बन्ध थे. इन्हीं अवैध सम्बन्धों के चलते दोनों ने अपने-अपने लाभ के लिए मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. गला काट कर हत्या करने के आरोपी भाई ने शव मिलने के बाद अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
सांडी थाना पुलिस ने अमर सिंह और रमाकांत को एक सप्ताह पूर्व कैलाश नाम के युवक की गला काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कैलाश की हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ उसके भाई अमर सिंह ने लिखवाया था. कैलाश का शव 22 अगस्त की सुबह उसी के खेत में पड़ा मिला था. कैलाश की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी.
पुलिस के मुताबिक मृतक कैलाश का उसके भाई अमर सिंह की पत्नी विनीता से प्रेम प्रसंग था. अमर सिंह ने मृतक कैलाश को अपनी पत्नी विनीता के साथ देख लिया था, जबकि मृतक कैलाश की पत्नी कंचन लता का प्रेम सम्बन्ध मृतक के मौसेरे भाई रमाकांत से था, जिसका मृतक कैलाश विरोध करता था. इन्हीं अवैध सम्बन्धों के चलते मृतक के सगे भाई और मौसेरे भाई ने अपने-अपने रास्ते का कांटा बने कैलाश की एक साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और हत्या का मुकदमा अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज करा दिया.
पुलिस ने जब इस ब्लाइंड मर्डर की जांच शुरू की तब अवैध सम्बन्धों की बात प्रकाश में आने पर मुकदमे के वादी अमर सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने हत्याकांड के राज से पर्दा उठा दिया. उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी रमाकांत को भी गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरदोई: फसल रखवाली के लिए खेत गए किसान की गला काटकर हत्या
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना सांडी इलाके के एक गांव में किसान की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के उसके भाई की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे, जबकि मृतक की पत्नी के साथ उसके मौसेरे भाई के संबंध थे. इसी बात को लेकर दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर दी और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.