हरदोईः जनपद में पुलिस की सजगता के चलते एक किशोरी के साथ बड़ी वारदात होने से बच गई. गुरुवार को कोचिंग पढ़ने गए एक किशोरी को उसके ही दो साथियों ने अगवा कर लिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. मोबाइल से लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी को गाड़ी से किया अगवा
दरअसल, कोतवाली देहात क्षेत्र के महेंद्र नगर के रहने वाले आदेश की किशोरी से जान पहचान थी. बुधवार शाम किशोरी कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इस दौरान आदेश और उसके साथी इश्तियाक ने किशोरी गाड़ी से अगवा कर लिया. दोनों आरोपी किशोरी को महोलिया शिवपार गांव में एक खेत की तरफ ले गए.
मारपीट कर नशीला पदार्थ पिलाया
किशोरी को गाड़ी में बैठाकर दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की. यही नहीं आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया. किशोरी जब देर तक घर वापस न लौटी तो उसके ममेरे भाई ने उसे फोन किया. किशोरी ने किसी तरह कॉल को रिसीव करके छोड़ दिया. जिसमें किशोरी आरोपियों से छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी. किशोरी की बाते सुनकर ममेरा भाई तुरंत चालू फोन को ही लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.
लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मोबाइल फोन की सर्विलांस के जरिये लोकेशन निकलवाई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर दोनों युवक किशोरी को छोड़ गाड़ी से भाग निकले. पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
किशोरी के मामा ने दी तहरीर
पुलिस किशोरी के मामा की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट करने और नशीला पदार्थ खिलाने का मामला दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
कोतवाली शहर क्षेत्र में एक किशोरी अपने घर से निकली थी. रास्ते में उसे दो युवकों ने अगवा कर लिया था. परिजनों की किशोरी के अगवा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए मोबाइल फोन की लोकेशन निकाल कर छापेमारी कीय इस दौरान पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी