हरदोई: जिले में 12 घंटे के अंदर गोवंश तस्करों के साथ पुलिस की दूसरी मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जहां पहली मुठभेड़ में जो गोतस्कर फरार हुए थे, उनको पुलिस ने दोबारा मुठभेड़ में पकड़ा है. वहीं गोवंश तस्करों की फायरिंग से दो सिपाहियों को भी गोली लगी है. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें: आवारा पशुओं को पकड़ने में जुटी नगर पालिका, नगरवासियों को राहत
पुलिस ने गो तस्करों को किया गिरफ्तार
जिले में थाना कोतवाली कछौना इलाके के हथोड़ा गांव के जंगलों में पुलिस की गोवंश तस्करों के साथ 12 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़ हुई है .पहली मुठभेड़ के बाद फरार हुए तीन गोवंश तस्करों के साथ पुलिस ने दोबारा मुठभेड़ की. दरअसल, कोतवाली कछौना इलाके की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछौना गांव में गोवंश तस्कर हथोड़ा जंगलों में छिपे हुए हैं. जिस पर पुलिस ने छापेमारी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने गो तस्कर अनवार को किया गिरफ्तार
इस दौरान तस्करों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया तो वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में फरार गोवंश तस्कर रहीस और शब्बीर गोली लगने से घायल हो गए. जबकि पुलिस ने अनवार को गिरफ्तार कर लिया है दोनों गोवंश तस्करों और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 घंटे के अंदर गोवंश तस्करों के साथ यह पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है. इस मुठभेड़ में भी फरार हुए दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि एक सिपाही को भी चोटें आई हैं. बेनीगंज थाना इलाके में सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान यह फरार हो गए थे. 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दो मुठभेड़ में छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार गोवंश तस्करों को गोली लगी है. जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
-ज्ञानंजय सिंह, एएसपी